
बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह, बलिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए सबसे पहले आगे आये । उन्होंने अपनी निजी मद से छह ट्रक राहत सामग्री और पशुओं के लिए 300 बोरी भूसा भेजा है ।
इनमें से तीन ट्रक राहत सामग्री सदर एसडीएम तिमिराज सिंह को सौंप दी गई है। शेष तीन ट्रक बैरिया विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जा रही है। एसडीएम सदर ने बताया कि विधायक द्वारा दी गई राहत सामग्री का वितरण चिन्हित क्षेत्रों में किया जाएगा।
रसड़ा से बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बाढ़ के दौरान सरकारी व्यवस्था अच्छी रही। लेकिन उन्होंने भी अपनी ओर से मदद करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में रोजमर्रा की जरूरत की 300 पैकेट वस्तुएं प्रत्येक ट्रक में शामिल हैं।
विधायक ने एक महत्वपूर्ण बिंदु उठाते हुए कहा कि बाढ़ में मनुष्यों के लिए तो सब कुछ मिल जाता है, लेकिन पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हो पाती। इसलिए उन्होंने भूसे की भी व्यवस्था की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बलिया में गंगा नदी उफान पर थी। इससे सदर तहसील से लेकर बैरिया तहसील तक के सैकड़ों गांव प्रभावित हुए थे। विधायक ने कहा कि भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर वे मदद के लिए तैयार हैं।