चंद्रशेखर रावण मेरे साथ करता था …..
Rohini Ghavari : इंदौर की डॉक्टर रोहिणी घावरी ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है मेरे साथ गलत तरह से संबंध बनाए और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रहीं रोहिणी का कहना है कि उन्होंने उन्हें सच्चा नेता समझा था, लेकिन निजी जीवन में उन्हें सिर्फ धोखा मिला. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चंद्रशेखर रावण यूं तो हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं
Rohini Ghavari ने चंद्रशेखर को लेकर डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर को सच्चा आंदोलनकारी समझकर साथ दिया था, लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला. दरअसल, डॉक्टर रोहिणी खुद भी दलित समुदाय से आती हैं और स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही हैं.
उन्होंने चंद्रशेखर रावण को लेकर कहा अपने ट्विटर एक्पर
अभी तो बस 1% चीज़े ही वायरल की यह मुंह तो खोले 99% चीज़े समाज को दिखाऊँगी !!
एक सच्चा इंसान कभी किसी से नहीं डरता !!
बहुजन आंदोलन के प्रति इनसे ज़्यादा मैं ईमानदार रही लेकिन सबके सामने मुझे समाज का दुश्मन बना कर यह फ़र्ज़ी मसीहा बन घूम रहा है इसलिए मुझे बोलना पड़ रहा है !!
मैं क्यों पूरी ज़िंदगी बदनामी दुख सहु जितना मुझे सहना था सह लिया अब नहीं !!
मुझे अपने लोगों से बहुत प्यार है उनकी तकलीफ़ समझती हूँ इसलिए दूर रहकर भी हमेशा जुड़ी रही !!
सच बोलती रहूँगी चाहे कितना ही समय क्यों ना लगे !!
अन्याय करने वाले से बड़ा अन्याय सहने वाला होता है !!
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा
ये नीच आदमी इस कलंक के साथ मरेगा इसने बहुजन आंदोलन के नाम पर अपनी ही दलित समाज की बहन बेटियों की इज़्ज़त मान सम्मान के साथ खेला !! महापुरुषों के पवित्र आंदोलन के लायक़ नहीं यह !! पिछले 10 सालों में समाज का एक अच्छा काम नहीं किया इसने ना कभी कर पाएगा !!
बीजेपी की मेहरबानी से सांसद तो बन गया लेकिन समाज का लीडर कभी नहीं बन पाएगा !!
दलित – मुस्लिम वोट काटने के लिए Up 2027 के चुनाव तक bjp इसको Use कर के फेक देगी !!
यह समाज के हज़ारो युवाओं का भविष्य बर्बाद कर के निकल जाएगा !! मुझसे ज़्यादा सच इसका कोई नहीं जानता !!
मुझसे ज़्यादा नफ़रत इस नालायक से कोई नहीं कर सकता !! जितनी तकलीफ़ इसने मुझे दी है उससे दुगनी तकलीफ़ इसको भी मिलेगी एक दिन
यह कहना है Rohini Ghavari का